नंदुरबार का ‘कांग्रेस’ 10वीं में फेल, सोशल मीडिया पर बना मज़ाक का विषय

महाराष्ट्र – महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में इन दिनों ‘कांग्रेस’ के 10वीं में फेल होने की खबर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि यहां बात किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं, बल्कि एक छात्र की हो रही है जिसका नाम वास्काले कांग्रेस लडका है। इस छात्र के 10वीं की परीक्षा में चार विषयों में फेल होने के बाद उसका नाम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
‘कांग्रेस’ नाम के कारण जैसे ही फेल होने की खबर आई, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खबर को राजनीतिक रंग देते हुए कई तरह के मीम्स और व्यंग्यात्मक टिप्पणियों की बाढ़ ला दी। लोगों ने छात्र की विफलता को देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस से जोड़ते हुए मजाकिया तुलना की, जिसमें कहा जा रहा है कि “कांग्रेस अभी भी फेल हो रही है”।
हालांकि इस पूरे प्रकरण में छात्र की निजी असफलता को लेकर व्यंग्य करना नैतिक रूप से उचित नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया की ताकत और ट्रेंडिंग कल्चर का उदाहरण जरूर बन गई है।
इस बीच, सकारात्मक नजरिए से देखा जाए तो यह छात्र अब मेहनत करके दोबारा परीक्षा देकर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इसी तरह, कई लोगों ने व्यंग्य में यह भी कहा कि राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के पास भी 2024 के चुनावों के बाद खुद को साबित करने का यही मौका है—मेहनत करें और अगली बार बेहतर प्रदर्शन करें।
