लखनऊ में चलती एसी बस में आग, पाँच लोगों की ज़िंदा जलकर मौत !

लखनऊ के किसान पथ पर एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में पाँच लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
मरने वालों में साढ़े तीन साल का देवराज, दो साल की साक्षी, 55 वर्षीय लक्खी देवी, 27 साल की सोनी और 19 वर्षीय मधुसूदन शामिल हैं।
यह बस पटना से मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में कुल 120 लोग सवार थे। अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।
घायलों को फौरन निकाला गया और पुलिस ने बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की।
आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ की है। मौके पर पीजीआई और मोहनलालगंज थाने की भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
