सीजफायर के बाद हज यात्रियों का फिर से उड़ान का सिलसिला शुरु

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार सुबह हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। ये यात्री सऊदी अरब के मक्का के लिए उड़ान भर रहे हैं। इससे पहले, 4 मई 2025 को श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर के कारण 7 और 12 मई को निर्धारित सात फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं, लेकिन अब से फिर से फ्लाइट्स शुरू हो गई हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार से फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू हुए हैं।
वहीं, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर भी मंगलवार-बुधवार की रात पहली फ्लाइट लैंड हुई, जो कतर एयरवेज की थी। इसके अतिरिक्त, इंडिगो एयरलाइंस ने पंजाब के लिए अपनी उड़ानें बुधवार से शुरू करने की घोषणा की है।
