पीओके में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप की तस्वीर !

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का एक बड़ा आतंकी प्रशिक्षण केंद्र सामने आया है। इस सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है “जंगल मंगल कैंप” खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा जिले में स्थित है, जहां आतंकियों की ट्रेनिंग होती है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इस कैंप की तस्वीर मिली है, और माना जा रहा है कि इसी कैंप में प्रशिक्षित आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के लिए जिम्मेदार हैं इस कैंप में फॉरेन टेररिस्ट के लिए ट्रेनिंग, हथियारों की प्रैक्टिस, और मीटिंगें भी होती हैं। यहां से आतंकियों को लॉन्च पैड पर भेजा जाता है।भारत की खुफिया एजेंसियां इस आतंकी कैंप और आईएसआई की गतिविधियों पर नज़र रख रही हैं, ताकि इन खतरों को रोका जा सके।पाकिस्तान का ये जंगल मंगाल आतंकी नेटवर्क का केंद्र बनता जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मिशन है, इन खतरों का मुकाबला करना।
