मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर बवाल, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी !

मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग ने तूल पकड़ लिया है।राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की शेरनी, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इंदौर के महू के रायकुंडा गांव जहां हलमा कार्यक्रम में पहुंचे थे मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह।यहां उन्होंने जो कुछ कहा, उसने देश की फौज और शौर्य को राजनीति में घसीटने का काम कर दिया।
मंत्री ने कहा — *”जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनका बदला लिया।”*सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो वायरल हो गया, और लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर की गई इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताया गया।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की वो बहादुर अफसर हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत की टुकड़ी का नेतृत्व किया था।
उनकी पहचान बहादुरी, निष्ठा और सम्मान से जुड़ी है।लेकिन मंत्री शाह का बयान अब बीजेपी को भारी पड़ रहा है।वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों में मंत्री विजय शाह को भोपाल बुला लिया गया।
बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से बंद कमरे में बातचीत हुई।विवाद गहराने के बाद मंत्री ने सफाई दी और कहा —
*”अगर मेरे बयान से कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुए हैं, तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। वे मेरी बहन जैसी हैं।
