लखनऊ से उठी देशभक्ति की लहर, ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में गूंजा भारत माता का जयघोष

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ से ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है, जिसमें भारत ने हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जवाब दिया।
ऑपरेशन सिंदूर: बहादुरी की मिसाल
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने दूसरे ही दिन बहादुरी से दिया।
उन्होंने कहा,
“भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन ही 100 से अधिक आतंकियों और उनके समर्थकों को सजा दी। आज पूरा देश सेना के पराक्रम को सलाम कर रहा है।”
पाकिस्तान को सीधी चेतावनी
सीएम योगी ने मंच से पाकिस्तान को कड़े शब्दों में लताड़ते हुए कहा, “जो भारत की ओर उंगली उठाएगा, या हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसके जनाजे में रोने वाला भी नहीं मिलेगा।”
उन्होंने पाकिस्तान को “विफल राष्ट्र” (Failed State) करार दिया और उसके नेताओं द्वारा आतंकियों के जनाजों में शामिल होने को “विश्व समुदाय के लिए शर्मनाक” बताया।
तिरंगा यात्रा: वीरता और सम्मान का प्रतीक
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह यात्रा भारत के शौर्य, पराक्रम और आत्मगौरव का प्रतीक है। तिरंगे की इस यात्रा के माध्यम से भारत की जनता ने सेना के साहस को नमन किया है।’भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता और आत्मसम्मान का प्रदर्शन है। सीएम योगी का पाकिस्तान को दिया गया सख्त संदेश इस बात का संकेत है कि नया भारत न सिर्फ सहनशील है, बल्कि जवाब देने में भी सक्षम है।
