पंजाब: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

पंजाब : पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना सोमवार रात हुई, जब भुल्लर, टांगरा, संधा और मारारी कलां गांवों में लोग नकली शराब का सेवन कर रहे थे।पुलिस जांच में सामने आया है कि इस जहरीली शराब में 50 लीटर मेथनॉल मिलाकर 120 लीटर शराब तैयार की गई थी, जिससे यह अत्यंत विषैला हो गया। मृतकों में अधिकांश मजदूर शामिल हैं, जो गांवों के ईंट भट्ठों पर काम करते थेपंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने प्रदेशभर में नकली शराब के कारोबार की जांच के आदेश दिए हैं। यह पहली बार नहीं है जब पंजाब में जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया है; इससे पहले भी संगरूर और तरनतारन में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।स्थानीय लोगों और मृतकों के परिवारों में गहरा शोक है, और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
