Facebook Twitter Instagram youtube youtube

पहलगाम हमले में आतंकियों के पोस्टर जारी , ₹20 लाख का इनाम

 पहलगाम हमले में आतंकियों के पोस्टर जारी , ₹20 लाख का इनाम
Spread the love

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की हैं। जिन आतंकियों की पहचान हुई है, उनके नाम हैं:

आदिल हुसैन ठोकर

हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान

अली भाई उर्फ तल्हा भाई

पुलिस ने हर आतंकी पर ₹20 लाख के इनाम की घोषणा की है। साथ ही, सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखे जाने का आश्वासन भी दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकियों की तलाश में लगाया गया है।

ड्रोन अलर्ट के बाद स्कूल बंद, लेकिन स्थिति सामान्य

जम्मू-कश्मीर के राजौरी, सांबा, कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में सुरक्षा कारणों से स्कूलों को एहतियातन बंद किया गया है। यही हाल राजस्थान के जैसलमेर में भी है। इसकी वजह यह है कि सोमवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी।

हालांकि, सेना ने कुछ ही देर बाद साफ किया कि दुश्मन के किसी ड्रोन की पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार सुबह से सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य बनी हुई है।

PM मोदी का बयान: आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आतंक के खिलाफ कार्रवाई अभी स्थगित है, लेकिन पूरी तरह बंद नहीं हुई है। भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।”

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि भारत की आतंक के खिलाफ नीति में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *