सीजफायर के बाद भारत का सख्त संदेश: हर आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा

भारत / पाकिस्तान : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सीमा पर शांति देखी गई। वहीं, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने तीनों सैन्य प्रमुखों, सीडीएस अनिल चौहान, NSA अजित डोवल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक मीटिंग की है। DGMO के बीच बातचीत को लेकर भारत ने पाकिस्तान को क्लियर संदेश दे दिया है। भारत ने कहा है कि अब हर आतंकी हमला भारत के खिलाफ युद्ध समझा जाएगा। सीजफायर उल्लंघन को युद्ध को बढ़ावा देना माना जाएगा, साथ ही नागरिक ठिकानों पर हमले को भी युद्ध ही माना जाएगा। आज की बातचीत के बाद DGMO आर्मी चीफ को ब्रीफ करेंगे, फिर आर्मी चीफ पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरी बातचीत की जानकारी देंगे