अभी नहीं लेंगे क्रिकेट से रोहित शर्मा विदाई !Rohit Sharma Retirement News

12 मई 2025 | स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनका क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अभी भी टीम के लिए उपयोगी हैं और जब उन्हें लगेगा कि अब वो मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे, तो खुद ही क्रिकेट छोड़ देंगे।
“जानता हूं कब खेल छोड़ना है” – रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा: “मुझे पता है कब क्रिकेट छोड़ना है। मैं अभी भी टीम की मदद कर रहा हूं और जब मुझे लगेगा कि अब मैं योगदान नहीं दे पा रहा हूं, तो मैं खुद हट जाऊंगा।”
बदला है खेलने का अंदाज़
रोहित ने बताया कि उन्होंने अपने खेलने के अंदाज़ में भी बदलाव किया है:
“पहले 10 ओवर में मैं 30 गेंदें खेलता था, अब सिर्फ 20 गेंदों में भी बड़े रन बना सकता हूं।”
इससे साफ है कि रोहित खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढाल रहे हैं और सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनका अनुभव टीम के लिए अब भी अमूल्य है।
टी-20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले?
जब उनसे T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पूछा गया, तो रोहित ने कहा:
“चाहे मैं वर्ल्ड कप खेलूं या नहीं, जब तक मुझे लगेगा कि मैं अपनी पूरी क्षमता से खेल सकता हूं, मैं खेलता रहूंगा।”
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
रोहित शर्मा ने 8 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 52.8 की औसत से 4,000 से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें कई यादगार शतक शामिल हैं।
