पत्नी ने ‘जय हिंद’ कह सैल्यूट कर किया विदा

झुंझुनूं, राजस्थान : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहरादासी गांव में 11 मई का सूरज एक वीर की विदाई का गवाह बना। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए वायुसेना के मेडिकल असिस्टेंट सर्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
गांव की फिजा में आज सिर्फ शोक ही नहीं, गर्व और वीरता का एहसास भी घुला था। सबसे मार्मिक क्षण तब आया, जब शहीद की पत्नी सीमा अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं। आंखों में आंसू, दिल में तूफान, लेकिन होंठों पर साहस था। उन्होंने पहले पति के सिर पर हाथ फेरा, दो बार ‘आई लव यू’ कहा, और भर्राए गले से बोलीं “उठ जा यार… प्लीज उठ जा”। इसके बाद पूरे आत्मबल के साथ ‘जय हिंद’ का नारा लगाया और उन्हें सैल्यूट किया।
यह दृश्य केवल एक अंतिम विदाई नहीं था, यह एक अमर प्रेम, एक अपराजेय साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण की कहानी बन गया।
