भारत-पाकिस्तान में तनाव में कमी, सीमा पर पहली शांत रात

नई दिल्ली, 12 मई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद सोमवार की सुबह भारतीय सेना ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में रविवार रात “काफी हद तक शांतिपूर्ण” रही। यह जानकारी ऐसे समय आई है जब दोनों देशों ने शनिवार शाम से जमीन, हवा और समुद्र में सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी।
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, “रविवार की रात जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह की गोलीबारी या झड़प की कोई खबर नहीं है। यह हाल के दिनों में पहली शांत रात रही।”
हालांकि, संघर्ष विराम के कुछ घंटे बाद ही श्रीनगर और गुजरात समेत कई स्थानों पर संदिग्ध ड्रोन गतिविधियां देखी गईं जिन्हें सेना ने रोक दिया।
रविवार देर रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है और भारतीय सशस्त्र बल “उचित और सख्त” जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह स्थिति को जिम्मेदारी के साथ संभाले।”
मिस्री के अनुसार, सशस्त्र बलों को नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई का सख्ती से जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया था। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।
