लखनऊ में बनेगा देश का खास लड़ाकू विमान निर्माण केंद्र !

लखनऊ: अब देश में ही विकसित किए जाएंगे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान। टाइटेनियम और सुपर अलॉय जैसी उच्च गुणवत्ता वाली धातुओं से बने उपकरणों की यूरोप से आपूर्ति में हो रही देरी के कारण भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस नए केंद्र के माध्यम से तेजस मार्क-2 के जी-4, वन-4 इंजन सहित फाइटर जेट, सबमरीन, स्पेसक्राफ्ट और एयरोइंजन में काम आने वाले खास उपकरणों का निर्माण लखनऊ में ही किया जाएगा।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत, पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड लखनऊ में एक कॉम्प्लेक्स स्थापित कर रही है, जहां इन हाईटेक उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को इस कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन करेंगे, जो ब्रह्मोस नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल उत्पादन केंद्र के सामने बनाया जा रहा है।
बता दें कि पीटीसी इंडस्ट्रीज एक प्रमुख निजी कंपनी है, जो एयरोस्पेस, डिफेंस और औद्योगिक सेक्टर में उच्च स्तरीय उपकरण बनाती है। भारत को टाइटेनियम और सुपर अलॉय सामग्री के इन उपकरणों के लिए पहले जर्मनी, फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों पर निर्भर रहना पड़ता था।
यह परियोजना, जो डिफेंस कॉरिडोर के सामने 50 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है, पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स पर आधारित होगी। साथ ही, यहां एक स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग और इंडस्ट्री डेवलपमेंट के लिए एक्सीलेंस अकादमी भी स्थापित की जाएगी।
इस कदम से देश की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और उच्च गुणवत्ता वाले हथियार एवं उपकरण बनाने में भारत आत्मनिर्भर हो सकेगा। यह केंद्र देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।
