Facebook Twitter Instagram youtube youtube

ऑपरेशन सिंदूर पर सक्रिय हुआ भारत का कूटनीतिक मोर्चा, जयशंकर ने 10 देशों के विदेश मंत्रियों से की बात

 ऑपरेशन सिंदूर पर सक्रिय हुआ भारत का कूटनीतिक मोर्चा, जयशंकर ने 10 देशों के विदेश मंत्रियों से की बात

Subrahmanyam Jaishankar, India’s Ambassador to the United States, waits to speak at the Carnegie Endowment on January 29, 2014 in Washington, DC. Jaishankar spoke about US-India relations and his new posting as ambassador to the United States. AFP PHOTO/Brendan SMIALOWSKI (Photo credit should read BRENDAN SMIALOWSKI/AFP via Getty Images)

Spread the love

दिल्ली : भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन “सिंदूर” के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते 48 घंटों में 10 देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत की है। उनका उद्देश्य है भारत की स्थिति को स्पष्ट करना, समर्थन जुटाना और क्षेत्रीय शांति को लेकर चर्चा करना। जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, जापान, फ्रांस, सऊदी अरब, जर्मनी, स्पेन, ईरान, और इटली के विदेश मंत्रियों से विस्तार से चर्चा की। बातचीत में भारत की सुरक्षा चिंताओं, आतंक के खिलाफ कार्रवाई और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कदम आत्मरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए आवश्यक था। उन्होंने सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रुख अपनाने की अपील की। विदेश मंत्रालय की ओर से यह संदेश साफ है कि भारत कूटनीति और संवाद के जरिए वैश्विक समर्थन बनाए रखने के लिए पूरी तरह सक्रिय है, साथ ही अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा में कोई समझौता नहीं करेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *