ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर रखा गया नवजात बेटी का नाम!

कटिहार (बिहार): भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने देशभर में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। इसी देशभक्ति की भावना का एक अनोखा उदाहरण बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है।
कटिहार के रहने वाले एक दंपति ने अपनी नवजात बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखा है। यह नाम उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर चुना है।
सेना की जीत, घर में बेटी का जन्म – दोहरी खुशी
परिवार का कहना है कि जिस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, उसी दिन कटिहार के एक नर्सिंग होम में उनकी बेटी ने जन्म लिया। इस खास और ऐतिहासिक दिन को हमेशा यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपनी बच्ची का नाम ‘सिंदूरी’ रखने का फैसला किया।
बेटी का नाम है गर्व और सम्मान का प्रतीक
कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर उतना ही गर्व है, जितना भारतीय सेना की इस जीत पर। इस नाम के ज़रिए वे चाहते हैं कि उनकी बेटी भी देश के लिए कुछ कर दिखाए और हमेशा वीरता, साहस और गर्व का प्रतीक बनी रहे।
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसमें अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। यह कार्रवाई 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले पहलगाम हमले का करारा जवाब थी।
