ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आज होगी सर्वदलीय बैठक!

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने सख्त जवाब दिया है। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पीओके के कई हिस्सों में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
इस सफल ऑपरेशन के बाद सभी राजनीतिक दलों ने भारतीय सेना की बहादुरी और साहस को सलाम किया है। अब भारत सरकार ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है।
कब और कहाँ होगी बैठक?
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि यह बैठक आज सुबह 11 बजे, संसद भवन परिसर के समिति कक्ष जी-074 में होगी।
इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी दी जाएगी।
कौन-कौन शामिल होगा?
बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू शामिल होंगे।
बैठक की अध्यक्षता खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
इस दौरान सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति के साथ-साथ भविष्य की सुरक्षा तैयारियों के बारे में भी बताया जाएगा।