पाकिस्तान पर एक और वार! अब बलूचिस्तान में फूटा गुस्सा, 14 पाक सैनिक ढेर

बलूचिस्तान : ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत से मिली चोट से पाकिस्तान अभी उभरा भी नहीं था कि अब बलूचिस्तान में उसे बड़ा झटका लगा है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए हैं, जिसमें कुल 14 सैनिक मारे गए। पहला हमला माच, बोलान में धमाका BLA के स्पेशल स्क्वाड ने सेना के काफिले पर रिमोट कंट्रोल IED से हमला किया। इसमें 12 जवान, जिनमें स्पेशल कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक शामिल थे, मारे गए। धमाका इतना ज़ोरदार था कि गाड़ी के टुकड़े उड़ गए। दूसरा हमला केच में बम निरोधक दस्ते पर हुआ । BLA ने पाक सेना के बम डिस्पोजल यूनिट को निशाना बनाया।
यह हमला उस वक्त हुआ जब टीम एक इलाके में क्लियरेंस ऑपरेशन चला रही थी। 2 जवान मौके पर मारे गए। BLA के प्रवक्ता जियान्द बलूच ने कहा, “पाकिस्तान आर्मी अब कोई राष्ट्रीय सेना नहीं, बल्कि एक भाड़े की सेना है, जो चीन और विदेशी ताकतों के इशारे पर चलती है। बलूचों की ज़मीन और संसाधनों को लूटा जा रहा है, और अब इसका विरोध और तेज़ होगा।” बलूचिस्तान सालों से पाकिस्तान से आज़ादी की मांग कर रहा है। लोग कहते हैं कि उनके इलाके के खनिजों से सरकार और विदेशी कंपनियां पैसा कमा रही हैं, लेकिन वहां के लोग गरीबी में जी रहे हैं। पाक सेना को लोग कब्जा करने वाली ताकत मानते हैं और यही वजह है कि गुस्सा अब हथियार बन चुका है। पाकिस्तान एक तरफ भारत से मार खा रहा है, दूसरी तरफ अपने ही देश के अंदर विद्रोह की आग में झुलस रहा है।
