Facebook Twitter Instagram youtube youtube

LoC पर पाकिस्तानी सेना की लगातार फायरिंग, 18 नागरिकों की मौत

 LoC पर पाकिस्तानी सेना की लगातार फायरिंग, 18 नागरिकों की मौत
Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा 6-7 मई की रात आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जवाब में पाकिस्तानी सेना ने LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर कई जगहों पर भारी फायरिंग शुरू कर दी है।

788 किलोमीटर लंबी LoC पर पुंछ, तंगधार और अन्य सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने आर्टिलरी गन से फायरिंग की, जिसमें अब तक 18 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। मारे गए लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं।

भारतीय सेना ने दिया जवाब

भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है। रात करीब 4 बजे तक दोनों तरफ से भारी आर्टिलरी गोलाबारी होती रही। इसके बाद भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। सेना ने साफ किया है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

सीमा के पास रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुंछ जिले में 9 शेल्टर होम बनाए हैं। इन शेल्टरों में रहने, खाने और मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गुरुद्वारे पर हमला, सिखों की मौत

इस फायरिंग में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एक गुरुद्वारे को भी निशाना बनाया। इस हमले में 3 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने न केवल सीजफायर का उल्लंघन किया है, बल्कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भी ठेस पहुंचाई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *