भारतीय सेना का पीओके और पाकिस्तान में बड़ा एक्शन

इस्लामाबाद: भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात को एक सटीक और साहसिक ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर स्थित कुल नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस कार्रवाई में पीओके के मुजफ्फराबाद और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके शहर को खासतौर पर निशाना बनाया गया। मुरिदके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य ट्रेनिंग कैंप ‘मरकज तैयबा’ इस हमले में पूरी तरह तबाह हो गया। यही वह ठिकाना है जहाँ 26/11 मुंबई हमलों के आतंकवादी अजमल कसाब और डेविड हेडली को आतंकवादी गतिविधियों की ट्रेनिंग दी गई थी। हमले के बाद सामने आए कई वीडियो में भारी तबाही के दृश्य देखे जा सकते हैं। एक ताजा वीडियो में मुरिदके के 82 एकड़ में फैले कैंप में एम्बुलेंस और बचाव दल नजर आ रहे हैं। वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि इमारतों की छतें पूरी तरह गिर चुकी हैं और दीवारों से सिर्फ सरिया झांक रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह कार्रवाई भारतीय सेना की एक बड़ी रणनीतिक सफलता मानी जा रही है, जिससे आतंकी ढांचे को गहरा झटका लगा है।
