पाकिस्तान को ऐसी सीख दो कभी दुबारा हमला न करे -ओवैसी

Operation Sindoor – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। इसी बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान और उसकी डीप स्टेट को इतनी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि वह फिर कभी भारत पर हमला करने की हिम्मत न कर सके।
ओवैसी ने भारत सरकार की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया है और इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना केवल एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि इंसानियत की हत्या है। ऐसे जघन्य अपराधों पर चुप बैठना अब विकल्प नहीं है।
भारत ने मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) के कई इलाकों पर लक्षित हमले किए। इनमें बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे ठिकाने शामिल थे। ये वही जगहें हैं जहां से भारत में आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं और उन्हें अंजाम देने की कोशिशें चल रही थीं।
ओवैसी ने सरकार से अपील की है कि आतंक के खिलाफ ऐसी निर्णायक कार्रवाई लगातार होनी चाहिए, ताकि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को साफ संदेश मिले कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
