भारतीय सेना के एक्शन के बाद पाकिस्तान का ‘सरेंडर’!

नई दिल्ली:भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से नरमी के संकेत मिले हैं। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत हमला रोक दे, तो पाकिस्तान भी कोई एक्शन नहीं लेगा।
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत हमला करना बंद कर दे, तो हम भी कुछ नहीं करेंगे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बुधवार रात करीब 1 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए और बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए। इन मारे गए आतंकियों में मोस्ट वांटेड मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग भी शामिल हैं।
वहीं, ब्लूमबर्ग (Bloomberg) से बातचीत करते हुए ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि हम भारत के प्रति कोई दुश्मनी वाली कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, हम तो सिर्फ अपनी जमीन की हिफाजत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो हफ्तों से पाकिस्तान यह साफ कर चुका है कि वह भारत के खिलाफ कोई भी हमला शुरू नहीं करेगा। लेकिन अगर भारत हमला करेगा, तो जवाब जरूर मिलेगा।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई को पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रुख के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।
