सपा नेता के बयान पर शहजाद पूनावाला का तीखा पलटवार

BJP – हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। इस विवादास्पद बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ा पलटवार किया है।
शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सर्वदलीय बैठक के बाद एक-एक करके विपक्षी दलों के नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट देने में लगे हैं। पहले कांग्रेस के नेता, फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और अब समाजवादी पार्टी के नेता सामने आए हैं। सपा नेता का यह कहना कि पहलगाम हमला राजनीतिक रूप से किया गया था, एक गंभीर आरोप है। इसका सीधा अर्थ है कि वे पाकिस्तान को जिम्मेदारी से मुक्त कर रहे हैं और देश की सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिरा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है जब सपा नेताओं ने इस तरह के बयान दिए हैं। इससे पहले राम गोपाल यादव ने भी पुलवामा हमले को ‘वोट के लिए किया गया’ बताया था। विपक्षी दलों का यह रवैया राष्ट्रहित के विपरीत है। भारत गठबंधन और पाकिस्तान अब दो शरीर और एक आत्मा जैसे हो गए हैं।”
शहजाद पूनावाला के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी और तेज होने की संभावना है। वहीं, भाजपा इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर राष्ट्रविरोधी मानसिकता फैलाने का आरोप लगा रही है।
