लखनऊ में एक बार फिर पोस्टर वार, बीजेपी दफ्तर के बाहर यूवा मोर्चा नेता ने लगाए तीखे पोस्टर

लखनऊ : राजनीति में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार राजधानी लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर एक विवादित पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी द्वारा यह पोस्टर लगाया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरें लगी हैं। पोस्टर पर बड़ा सवाल लिखा गया है, “जातीय जनगणना की उठाई आवाज़… अब खुद पर आई बात, तो बताओ! कौन जात?”
यह पोस्टर विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए लगाया गया है। इसका सीधा निशाना जातीय जनगणना की मांग करने वाले नेताओं पर है, जो अब खुद अपने जातिगत विवरण से बच रहे हैं, ऐसा भाजपा युवा नेता का आरोप है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी, दोनों ही कई बार जातीय जनगणना की मांग कर चुके हैं। लेकिन बीजेपी अब पलटवार करते हुए सवाल पूछ रही है कि अगर जातियों की गिनती जरूरी है, तो खुद नेताओं को भी अपनी जाति बतानी चाहिए। फिलहाल विपक्ष की ओर से इस पोस्टर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस पोस्टर वार ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है।
