आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावितों के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को राहत कार्यों में पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं। तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर हालात का जायजा लेने और प्रभावितों तक तुरंत मदद पहुंचाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने जनहानि की स्थिति में प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फसल नुकसान का आकलन कर उसकी रिपोर्ट जल्द शासन को भेजने की बात कही गई है। इसके अलावा जल जमाव की स्थिति बनने पर तत्काल जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट संदेश है—आपदा की हर स्थिति में प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहे और जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। भारत की बात पर हम आपको देते रहेंगे इस विषय से जुड़ी हर अहम अपडेट सबसे पहले।
