उज्जैन: महाकाल मंदिर के गेट नंबर-1 पर आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आरही है। यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के गेट नंबर-1 पर सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग मंदिर के पास बने फैसिलिटी सेंटर के ऊपर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कंट्रोल रूम में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे लपटें फैलने लगीं, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तुरन्त पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि आग को फैलने से रोकने की कोशिश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही उज्जैन के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस की जांच के बाद ही सही वजह सामने आएगी। महाकाल मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में अफरा-तफरी और घबराहट का माहौल बन गया।
