हम हिंदू हैं. मारना चाहो तो मार दो – शंकराचार्य अविमुक्तेशवरानंद

जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों पर शंकराचार्य अविमुक्तेशवरानंद ने गर्व जाताया है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि मृत्यु देखते हुए भी हमारे लोगों ने कहा कि हम हिंदू हैं. हम भी कह रहे हैं हम हिंदू हैं. मारना चाहो तो मार दो. शंकराचार्य ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं. मरने से हम नहीं डरते क्योंकि हमारे यहां पुनर्जन्म होता है और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर जन्म होता है. मरने से वो डरे जिनके यहां दूसरा जन्म नहीं है.शंकराचार्य ने यह बयान केदारनाथ धाम में दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम को देखिए. पहलगाम ऐसी घटना है जो कभी भी भुलाई नहीं जा सकेगी और जिस तरह से धर्म पूछ करके वहां पर लोगों को मारा गया है. इसका मतलब है कि वो धर्म युद्ध हो गया है और धर्म युद्ध में जो मारा जाता है उसको मुक्ति मिलती है.
