Facebook Twitter Instagram youtube youtube

ग्राम पंचायत छिबरा में बिजली संकट: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 ग्राम पंचायत छिबरा में बिजली संकट: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
Spread the love

अपनों के साथ अपनों के बीच, जनहित के मुद्दे को लेकर आज सरदार सेना के जिला अध्यक्ष विनय चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यह मामला ग्राम पंचायत छिबरा में विगत 10 दिनों से चली आ रही बिजली की समस्या से जुड़ा है। गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिसके कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।

इस गंभीर समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार महोदय से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि बिजली न होने के कारण विशेष रूप से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय लग रहा है। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से मांग की है कि 24 घंटे के अंदर गांव में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू की जाए।

इस अवसर पर सरदार सेना के जिला अध्यक्ष विनय चौधरी के साथ ग्राम पंचायत छिबरा के प्रदीप यादव, विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत चौधरी और आकाश जी, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति, अभिषेक मौर्य, शिवा सुधीर विकास, किसान पुत्र सुनील पटेल, अजीत, आदित्य, शिवम, रामकिशन यादव, सौरभ निषाद, अभिमन्यु चौहान, ऋषिकेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से जल्द से जल्द बिजली संकट दूर करने की अपील की है।

यह घटना दर्शाती है कि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की कमी ग्रामीणों के जीवन को कैसे प्रभावित कर सकती है। उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और जल्द से जल्द छिबरा गांव में बिजली बहाल करेगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हो सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *