OTT का काला सच जब रियलिटी शो बने अश्लीलता का अड्डा

पहले टीवी चैनल्स पर लड़कियों में प्रतिस्पर्धा क़्विज , गणित, स्पोर्ट्स, संगीत, विज्ञान, चित्रकला, अंताक्षरी इतियादी को लेकर करवाई जाती थी आजकल टीवी चैनल्स लड़कियों में नग्नता होने की प्रतिस्पर्धा करवा रहे है, जो लड़की जितने ज़्यादा कपड़े उतारेगी वो देश की बहादुर बेटी कहलायेगी जी हां नमस्कार मैं काजल तिवारी आपके साथ आप देख रहे है भारत की बात आज हम बात करेंगे अजाज खान के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर छिड़े ताजा विवाद के बारे में ‘हाउस अरेस्ट’ एक बिग बॉस जैसा रियलिटी शो है, जिसे अजाज खान होस्ट करते हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें अजाज कंटेस्टेंट्स से कामसूत्र सेक्स पोजीशन्स के बारे में सवाल करते और उन्हें प्रैक्टिकल डेमो देने को कहते नजर आए। इस क्लिप में एक महिला कंटेस्टेंट से पूछा गया, “तुमने कभी एक्सपेरिमेंट नहीं किया?” जिसके बाद दो जोड़ियों को अश्लील पोजीशन्स दिखाने को कहा गया। इसी शो की एक और वीडियो वायरल हो रही है जो और अधिक आपत्तिजनक है। इसमें लड़कियों को उनके कपड़े उतारने का चैलेंज दिया गया है। इस क्लिप में लडकियाँ अपने कपड़े उतार रही हैं। इस दौरान अश्लील भाषा का इस्तेमाल भी हो रहा है। एजाज खान और बाकी इस दौरान ताली बजाते हैं। ऐसे ही और भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इनमें भी अधिकांश बातचीत नग्नता, सेक्स और ऐसे ही फूहड़पने से जुड़ी हुई है। बीते कुछ सालों तक खबरें आया करती थीं कि किस तरह रियल्टी शो के नाम पर चलने वाले टीवी सीरियल सच्चाई से कोसों दूर होते हैं। लेकिन बदलते समय के साथ इन्होंने भी अपना रूप बदल लिया है। टीवी के रियल्टी शो की जगह OTT प्लेटफॉर्म के रियल्टी शो ने ले ली है। लेकिन यहाँ सच्चाई से कोई समझौता नहीं किया जा रहा बल्कि रियल्टी के नाम पर सॉफ्ट पोर्न परोसा जा रहा है हाउस अरेस्ट’ अब सवालों के घेरे में हैं। यह Ullu App का शो है और इसका जज एजाज खान है। वही अब इसे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने X पर लिखा, “यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी कार्रवाई करेगी।” शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कहा कि उन्होंने उल्लू और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप्स के अश्लील कंटेंट का मुद्दा संसदीय समिति में उठाया है। बीजेपी युवा मोर्चा के नेता ने इसे बच्चों के लिए खतरा बताया और बैन की मांग की। ‘हाउस अरेस्ट’ का विवाद मनोरंजन और अश्लीलता के बीच की रेखा पर सवाल उठाता है। क्या ये शो बैन होगा या अजाज खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन ये मामला कोई नया नहीं है आए दिन ऐसी अश्लीलता देखने को मिल रही है इसलिए सरकार को OTT कंटेंट के लिए सख्त नियमों की जरूरत पर ध्यान देना चाहिए
