मनोज तिवारी का बयान अगली जनगणना के साथ होगी जाति जनगणना

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाली जनगणना के साथ जाति आधारित जनगणना भी कराई जाएगी। तिवारी ने कहा कि इसका श्रेय उसे ही मिलना चाहिए जिसने अपने शासनकाल में सच में जाति जनगणना कराने की कोशिश की हो। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू यादव 15 वर्षों तक बिहार की सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कभी जाति जनगणना की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया।” इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “पीएम मोदी जनभावना को समझते हैं और उसके अनुरूप निर्णय लेते हैं। वे सिर्फ मुद्दों पर राजनीति नहीं करते, बल्कि लोगों की भावनाओं का भी सम्मान करते हैं।” “आज बिहार का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के साथ खड़ा है।”
