पानी भेजो स्टार हानिया आमिर बुरी फंसी भारत में हानिया का अकाउंट ब्लॉक

“मेरे हमसफर” से दिल जीतने वाली अदाकारा और “पानी भेजो” मीम्स की क्वीन—पाकिस्तानी स्टार हानिया आमिर अब फंस गई हैं! उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन ही चुका है , और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ है नमस्कार मैं काजल तिवारी आपके साथ आओ देख रहे है भारत की बात.
जैसे ही इंस्टाग्राम पर हनिया आमिर का अकाउंट बन हुआ तबसे रात से ही इंस्टाग्राम पर मानो मेमेस की बाढ़ आ गयी पाकिस्तानी स्टार हानिया आमिर, जिनके “मेरे हमसफर” और “कभी मैं कभी तुम” ने भारत में फैंस का दिल लूटा, अब खबरों में हैं क्योंकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन हो गया! ये ड्रामा 30 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्ती दिखाई। हानिया के साथ माहिरा खान, अली जफर जैसे कई पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट भी ब्लॉक हुए। यूजर्स को मैसेज मिल रहा है: “Account not available in India.” 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए, के बाद भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन किए। अब इंस्टाग्राम पर भी एक्शन लिया गया। कुछ का कहना है कि हानिया की एक स्टोरी, जिसमें उन्होंने हमले पर दुख जताया था, विवाद का कारण बनी। लेकिन एक वायरल पोस्ट, जिसमें हानिया ने कथित तौर पर PM मोदी से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक्शन की मांग की ab कोई “पानी भेजने” वाले मीम्स बना रहा है, तो कोई उदास है कि अब हानिया की रील्स नहीं दिखेंगी। HUM TV जैसे चैनल्स भी बैन हैं तो क्या ये बस अस्थायी बैन है बस इतना कह सकते हैं—हानिया के फैंस, अभी तो “पानी” रोक लो, शायद स्टोरी में ट्विस्ट बाकी हो
