देवर की बारात में शामिल महिला से बाइक सवार लुटेरों ने की लूट, मंगलसूत्र और हार छीना

लखनऊ के महानगर इलाके में देर रात एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। छन्नी लाल चौराहे के पास बाइक सवार लुटेरों ने बारात में शामिल एक महिला को निशाना बनाया। कैसरबाग निवासी पूर्णिमा सोनकर उर्फ पूनम अपने देवर की बारात में शामिल होने आई थीं, जब लुटेरों ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र और हार छीन लिया।घटना उस समय हुई, जब पूनम बारात के साथ थीं। अचानक बाइक सवार लुटेरे आए और तेजी से उनके गले से आभूषण तोड़कर फरार हो गए। भीड़ और हंगामे के बावजूद लुटेरे आसानी से भाग निकले। सूचना मिलते ही महानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
