जातीय जनगणना पर श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी में पोस्टर वार

नई दिल्ली : जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजनीतिक दलों के बीच इसे लेकर श्रेय लेने की होड़ मच गई है। हर पार्टी इस मुद्दे को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली में कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है: “झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।” कांग्रेस यह दिखाना चाहती है कि जातीय जनगणना की मांग उसकी कोशिशों का नतीजा है। पार्टी इस मुद्दे को अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहती।
वहीं, बिहार की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। पटना के कई चौक-चौराहों पर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में कहा गया है कि यह फैसला महागठबंधन के नेताओं के लंबे संघर्ष का परिणाम है। एक पोस्टर में लिखा गया है:
“जातीय जनगणना का फैसला, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के संघर्ष की जीत है।”
इसके जवाब में, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं और संदेश लिखा गया है:
“नीतीश कुमार ने दिखाया, अब देश ने अपनाया। जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला।”
पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद दिया गया है।
इस तरह जातीय जनगणना को लेकर देश की राजनीति में पोस्टर वार छिड़ गई है और हर पार्टी इसे अपनी उपलब्धि बताने में जुटी है।