आज से भारत होकर नहीं गुजरेंगे पाकिस्तानी विमान

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कूटनीतिक कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं खबर है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा और उसके साथी अभी भी कश्मीर में हैं और भारतीय सेना ने इन्हें घेर लिया है। इस जवाबी कार्रवाई के तहत भारत ने NOTAM जारी किया है। इसमें पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानन कंपनियों को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक लगाने के एक सप्ताह बाद भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। पाकिस्तान के सैन्य विमानों के लिए भी प्रतिबंध लागू रहेगा। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 23 मई तक लागू रहेगा।
