जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का बड़ा बयान, बताया पार्टी और पिछड़े वर्ग की जीत

लखनऊ: कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान देते हुए इसे कांग्रेस पार्टी और पिछड़े वर्ग की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के संघर्ष का परिणाम है जिन्होंने लगातार जातीय जनगणना की मांग उठाई थी। अंशू अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले भाजपा ने इसका विरोध किया, लेकिन अब जब दबाव बढ़ा तो उन्हें झुकना पड़ा।” उन्होंने भाजपा को “झूठ की फैक्ट्री” करार देते हुए कहा कि उनकी नीयत पर सवाल उठते हैं, क्योंकि “इनका कोई भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है।” अंशू ने यह भी कहा कि कांग्रेस जातीय न्याय की पक्षधर रही है और आगे भी वंचित वर्गों की आवाज़ उठाती रहेगी।
