BKT थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी सचिन नायर घायल !

लखनऊ के BKT थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक शातिर बदमाश सचिन नायर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, सचिन नायर पर लूट, हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर आरोपों सहित करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है। ऐसी तमाम खबरों के लिए बने रहे भारत की बात के साथ
