पहलगाम हमले के बाद सेना की कार्रवाई, लश्कर के दो आतंकियों के घर तबाह

जम्मू कश्मीर : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। इस हमले के बाद सेना एक्शन मोड में है। शुक्रवार को सेना ने हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी और आसिफ शेख के घरों को तोड़ दिया। आदिल अनंतनाग के गुरी गांव का निवासी है और आसिफ पुलवामा के त्राल से है। दोनों को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है, और इन पर 20 लाख रुपये का इनाम है। सुरक्षाबल जब उनके घरों में तलाशी ले रहे थे, तभी घर में छुपाए गए विस्फोटकों में अचानक धमाका हो गया, जिससे दोनों घर नष्ट हो गए। सूत्रों के मुताबिक, आदिल ने 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकी प्रशिक्षण लिया था और हाल ही में वापस लौटा था। हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि पर रोक, पाक नागरिकों का वीज़ा रद्द, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करना, पाक उच्चायोग पर कार्रवाई और पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करने जैसे फैसले शामिल हैं।
