पहलगाम आतंकी हमले में पुणे के दो जिगरी दोस्तों की मौत

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में मंगलवार को हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने पुणे के दो जिगरी दोस्तों, कौस्तुभ गणबोटे और संतोष जगदाले की जिंदगी छीन ली। करीब 50 साल के ये दोनों दोस्त पहली बार कश्मीर की सैर के लिए उत्साहित होकर निकले थे, लेकिन बैसरन घाटी में आतंकियों की कायराना गोलीबारी ने उनकी खुशी को हमेशा के लिए मातम में बदल दिया। कौस्तुभ गणबोटे पुणे में अपने ‘फरसाण’ स्नैक्स के कारोबार के लिए मशहूर थे। दोस्तों के मुताबिक, वह शायद ही कभी पुणे से बाहर घूमने जाते थे। सालों की मेहनत के बाद अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के बाद उन्होंने कश्मीर की इस यात्रा का प्लान बनाया था। संतोष जगदाले भी इस ट्रिप के लिए बेहद उत्साहित थे। दोनों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह यात्रा उनके परिवारों के लिए जीवन भर का दुख बन जाएगी। इस हमले ने न केवल उनके प्रियजनों को गहरे सदमे में डुबो दिया, बल्कि कश्मीर की शांति पर भी सवाल खड़े कर दिए।
