जिसने मेरे भाई को मारा, उसका सिर चाहिए!” शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन का दर्द

मेरे भाई को आतंकियों ने मार दिया, सीएम सर हमें इंसाफ चाहिए।
हरियाणा : हरियाणा के करनाल में जब पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, तो हर आंख नम थी, हर दिल रो रहा था। विनय की बहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहा “हमें सिर चाहिए उस आतंकी का, जिसने मेरे भाई को मारा। हम चुप नहीं बैठेंगे। सीएम सैनी ने भरोसा दिलाया “सेना एक-एक का हिसाब लेगी। 26 वर्षीय विनय की हाल ही में शादी हुई थी। पत्नी हिमांशी के सामने ही आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। वो हनीमून मनाने पहलगाम गए थे। तिरंगे में लिपटे ताबूत को गले लगाकर हिमांशी ने विदाई दी “हमें विनय पर गर्व है, हम उन्हें हर पल याद रखेंगे। करनाल की सड़कों पर हजारों लोग विनय को अंतिम सलामी देने पहुंचे, और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से आसमान गूंज उठा।
