कनौसी में भीषण आग, डेढ़ सौ झुग्गियां खाक

लखनऊ : लखनऊ के ओशो नगर में बिजली विभाग की लापरवाही ने डेढ़ सौ झुग्गियों को लील लिया। मंगलवार देर रात लगी आग ने सब कुछ राख कर दिया। केसरीखेड़ा ओवरब्रिज के चलते फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई। गैस सिलेंडरों के धमाकों ने आग को और विकराल बना दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अब राख में अपना सामान ढूंढ रहे हैं। प्रशासन ने जांच समिति गठित करने के संकेत दिए हैं।”लखनऊ के कनौसी इलाके में मंगलवार देर रात मचा हाहाकार.ओशो नगर की डेढ़ सौ झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।इस भयावह आग की वजह बनी बिजली विभाग की लापरवाही।” स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई दिनों से बिजली के तारों से चिंगारी और पिघलती प्लास्टिक की शिकायत की जा रही थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सब कुछ खाक हो गया..हालांकि किसी की जान नहीं गई, लेकिन परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर खत्म हो गई।” बच्चे राख में अपना सामान ढूंढते नजर आए।”आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं. लेकिन केसरीखेड़ा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते रास्ता बंद था. जिस वजह से राहत कार्य में देरी हुई और सब कुछ जल चुका था। सीएफओ मंगेश कुमार मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी 12 से 15 गाड़ियों की मदद से सुबह तक आग पर काबू पाते रहे। आग की चपेट से 200 से अधिक झुग्गी बस्ती जल गई। सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र यादव समेत अन्य स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों को सांत्वना दी।
