पहलगाम हमले पर लखनऊ में शोक सभा

Lucknow : पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है… लखनऊ में भी मातम का माहौल देखा गया।लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में आज शोक सभा का आयोजन किया गया… जहां बड़ी तादाद में लोग हमले के पीड़ितों के लिए दुआ करने जुटे।”शोक सभा में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी मौजूद रहे… और घायलों की सलामती के लिए दुआ करवाई गई।””मौलाना ने कहा कि इंसानियत पर हुए इस हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है।” लोगों की जुबान पर एक ही बात थी – ‘दुख की इस घड़ी में हम साथ हैं’…” “और दुआ है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों।”
