प्रयागराज में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या का मामला: हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

प्रयागराज : प्रयागराज में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। यह दुखद घटना भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर हुई थी। फिलहाल जाहिद बेग नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इस मामले में जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेगम और बेटे जईम बेग की ओर से भी जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर आज न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की एकल पीठ सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि मंगलवार को इन दोनों याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी गई थी। यह मामला संवेदनशील बना हुआ है और कोर्ट की आज की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
