अनुराग कश्यप के विवादित जातिगत बयान पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर मांगी माफी

मुंबई : बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक सार्वजनिक बयान के दौरान कुछ ऐसे शब्द कहे, जिन्हें लेकर ब्राह्मण समाज ने तीखी आपत्ति जताई। जातिगत टिप्पणी से उपजे इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तेजी से तूल पकड़ा और लोग कश्यप के खिलाफ अपनी नाराज़गी खुलकर ज़ाहिर करने लगे।
सोशल मीडिया पर भारी विरोध और आलोचना का सामना करने के बाद अब अनुराग कश्यप ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए माफ़ी मांगी है। उन्होंने एक विस्तृत पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि उस वक़्त उनके शब्दों का चयन सही नहीं था और वे अपनी मर्यादा भूल बैठे थे।
अपने बयान में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी भी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी को ठेस पहुंचाना जायज है।
कश्यप ने लिखा, “कभी-कभी हम अपनी बात कहते हुए सीमा लांघ जाते हैं। मैंने भी ऐसा ही किया और अब मुझे इस बात का अफसोस है। मेरी बातों से अगर किसी को भी दुख पहुंचा है तो मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं।”
फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुराग कश्यप की यह माफ़ी सोशल मीडिया यूज़र्स और संबंधित समुदाय को संतुष्ट कर पाएगी या यह विवाद आगे और बढ़ेगा।
