Facebook Twitter Instagram youtube youtube

महिंगवा में खूनी संघर्ष: दुकान के ताले से शुरू हुआ झगड़ा, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला

 महिंगवा में खूनी संघर्ष: दुकान के ताले से शुरू हुआ झगड़ा, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला
Spread the love

उन्नाव (महिंगवा):जिले के महिंगवा थाना क्षेत्र के कुम्हरावां चौराहा पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच दुकान के ताले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। बात इतनी बिगड़ गई कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार तक चल गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खुलेआम हमला किया, वो भी पुलिस के सामने।

झगड़े की शुरुआत कैसे हुई?

जानकारी के मुताबिक, कुम्हरावां चौराहे पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ। पहले तो बहस हुई, फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और मामला हाथापाई से लेकर हिंसक टकराव तक पहुंच गया। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उनकी दुकान जबरन खोली जा रही थी, जिससे मामला बिगड़ा।

खौफनाक मंजर: लाठी-डंडों से हमला, धारदार हथियार तक चले

जैसे ही विवाद बढ़ा, दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। स्थिति तब और भयावह हो गई जब कुछ लोगों ने तेज धार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। कई लोगों के सिर फट गए और खून से लथपथ हालत में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

पुलिस के सामने भी नहीं रुके हमले

सबसे हैरानी की बात यह रही कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम के सामने भी मारपीट और हमले बंद नहीं हुए। पुलिस को बीच-बचाव करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। हालात को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

FIR दर्ज, जांच शुरू

महिंगवा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों के घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद की असली वजह क्या थी और किस पक्ष की ओर से पहले हिंसा शुरू हुई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *