यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया के ज़रिए आतंकी साजिश की जांच जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने सोशल मीडिया पर आतंकी गतिविधियों से जुड़े युवकों की तलाश तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सिग्नल ऐप पर ‘अल-मौत-उल-हिंद’ नामक ग्रुप से जुड़े कुछ युवक ATS की नजर में हैं। माना जा रहा है कि ये युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम पर ‘ग्रीन बर्ड्स’ और डिस्कॉर्ड पर ‘स्ट्रेंजर्स’ नाम के ग्रुप के ज़रिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। ATS ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिनमें से दो को फिलहाल छोड़ दिया गया है, जबकि एक से पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई शनिवार की रात संभल ज़िले के ख्वास सराय और हिन्दुपुरखेड़ा इलाके में की गई, जहां से बिहार निवासी तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। ATS इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
