जानिए किसने रोका सीएम योगी का हेलीकॉप्टर

कानपुर : रविवार के दिन… कानपुर के आसमान में जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर ऊंचाई की ओर बढ़ा, तभी अचानक मौसम ने अपना रुख बदला। तेज़ हवाओं की चपेट में आते ही हवा में डगमगाता हुआ हेलिकॉप्टर नीचे लौट आया। कुछ पल के लिए हर किसी की सांसें थम गईं लेकिन पायलट की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।
घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री योगी कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान घाटमपुर पावर प्लांट के निरीक्षण के बाद उनका हेलिकॉप्टर हवा में था कि अचानक हवाओं की रफ्तार और दिशा में जबरदस्त बदलाव आ गया।
पायलट की सतर्कता ने बचाई जान
तेज़ हवाओं के दबाव में हेलिकॉप्टर डगमगाने लगा। मगर पायलट ने फुर्ती दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतार लिया। लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम ने स्थिति का आंकलन किया और हेलिकॉप्टर को दोबारा टेकऑफ कराया गया। सौभाग्य से सीएम योगी पूरी तरह सुरक्षित रहे।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर यात्रा को लेकर था। इस दौरे के दौरान सीएम योगी ने घाटमपुर, पनकी पावर प्लांट और नयागंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया।
कुल मिलाकर 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारियों को सीएम ने परखा। उनके साथ बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल भी मौजूद रहे, जिनसे उन्होंने तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की कानपुर यात्रा
सीएम योगी ने कहा कि यह पीएम मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद कानपुर की पहली यात्रा होगी। ऐसे में हर तैयारी भव्य और योजनाबद्ध होनी चाहिए, ताकि आम जनता को लाभ मिले और विकास कार्य ज़मीन पर नज़र आए।
