दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 3 बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस घटना में अब तक 4 लोगों की जान चली गई है, जबकि 14 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मलबे के नीचे अभी भी 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मौके पर एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें काम कर रही हैं।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने जानकारी दी कि यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। उन्होंने बताया, “अब तक 14 लोगों को बाहर निकाला गया है, लेकिन इनमें से 4 की जान चली गई है। अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।”
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया कि उन्हें इस हादसे की सूचना सुबह करीब 2:50 बजे मिली थी। उन्होंने कहा, “जब हम मौके पर पहुंचे, तो देखा कि पूरी इमारत गिर चुकी है और कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। एनडीआरएफ और दिल्ली फायर सर्विस की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।”
गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले, 11 अप्रैल को आए तेज धूल भरे तूफान में भी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे।
