अपराधियों पर सख्त निगरानी के लिए लखनऊ पुलिस ने बनाई ‘ईगल मोबाइल’ टीम, 51 थानों में तैनाती

लखनऊ: शहर में अपराधियों की निगरानी और गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए लखनऊ पुलिस ने एक नई पहल की है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर ‘ईगल मोबाइल’ नाम से क्रिमिनल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। इस विशेष टीम का उद्देश्य अपराधियों का डोजियर तैयार करना, सत्यापन करना और उनकी लगातार निगरानी करना है। प्रत्येक थाने में दो पुलिसकर्मियों – एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को इस कार्य के लिए नामित किया गया है। लखनऊ के 51 थानों में यह टीमें सक्रिय रूप से काम करना शुरू कर चुकी हैं। ये टीमें अपराधियों के घर जाकर उनकी पहचान, गतिविधियों और सामाजिक पृष्ठभूमि की जांच करेंगी। इस पूरे अभियान का नोडल अफसर DCP क्राइम को बनाया गया है। साथ ही, DCRB में ईगल मोबाइल की गतिविधियों की समीक्षा और नियंत्रण के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। लखनऊ पुलिस की यह नई पहल अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
