पति को नहीं था रील बनाना पसंद तो पत्नी ने करदी पती की हत्या।

रील्स की दुनिया में फेमस होने का ख्वाब, और उसी ख्वाब को हकीकत बनाने के लिए एक पत्नी ने अपने पति की जिंदगी ही खत्म कर दी। जी हां, हरियाणा के भिवानी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक यूट्यूबर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और वजह बनी इंस्टाग्राम की रील्स! ये कोई पहला ऐस मामला नहीं है जिसमे पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की हो, इससे पहले मीरुत हत्या काण्ड और औरैया हत्या काण्ड और जाने कितने ही मामले देखने को मिले। लेकिन ये मामला कुछ अजीब ही है जिसमे रील की वजह से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करदी। आइये अब आपको दिखाते हैं इस रिश्तों को शर्मसार करने वाली सच्ची कहानी की वो तस्वीरें और सच्चाई, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
ये है रवीना हरियाणवी। सोशल मीडिया पर हज़ारों फॉलोअर्स वाली एक यूट्यूबर और रील मेकर।
हर दिन नए वीडियो, नए कपड़े, और नए एक्सप्रेशंस। लेकिन इसी सोशल मीडिया की भूख… एक दिन जानलेवा बन गई।
रवीना का पति प्रवीण, उसका रील बनाना पसंद नहीं करता था। वो कहता था—”बहू हो, बीवी हो, ये सब शोभा नहीं देता।” मगर रवीना की दुनिया तो लाइक्स और फॉलोअर्स में बसती थी। और धीरे-धीरे इन रील्स के बीच उनकी शादी की डोर कमजोर होती गई। इसी दौरान रवीना की जिंदगी में आया सुरेश जो खुद भी एक यूट्यूबर है। रील्स बनाते-बनाते दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर प्यार बानी साज़िश।
रवीना और सुरेश ने मिलकर एक भयानक प्लान तैयार किया, प्रवीण को रास्ते से हटाने का।
25 मार्च की रात… प्रवीण और रवीना में हुआ ज़ोरदार झगड़ा। रवीना ने सुरेश को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर चुन्नी से गला घोंटकर कर दी प्रवीण की हत्या। लेकिन अगले ही पल… रवीना ने नॉर्मल एक्टिंग शुरू कर दी। घर में घुली-मिली रही, किसी को भनक तक नहीं लगने दी कि एक कमरे में उसके पति की लाश पड़ी है। रात के ढाई बजे… जब सब सो रहे थे, रवीना और सुरेश ने प्रवीण की लाश को मोटरसाइकिल पर लादा और ले गए 6 किलोमीटर दूर।
वहां एक गंदे नाले में शव को फेंक दिया और फिर लौट आए… जैसे कुछ हुआ ही नहीं। लेकिन कहते हैं, सच ज्यादा दिन छुपता नहीं।
28 मार्च को जब पुलिस को नाले में एक शव मिला, तो जांच शुरू हुई। CCTV फुटेज खंगाले गए और फिर सामने आया एक बाइक जिस पर एक महिला और एक पुरुष सवार थे। उनके बीच रखा था एक संदिग्ध पैकेट… जो थी प्रवीण की डेड बॉडी।
पूछताछ में रवीना टूट गई… और कबूल लिया पूरा जुर्म। “रवीना और सुरेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये हत्या पूरी तरह से प्लानिंग के साथ की गई थी। सोशल मीडिया फेम और अफेयर इस केस की मुख्य वजहें हैं।”
