मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भगोड़ा घोषित, 50-50 हजार का इनाम

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और मऊ पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। अफशां अंसारी लंबे समय से फरार है और जालसाजी कर जमीन पर कब्जे के मामले में वांछित है। गाजीपुर पुलिस की इनामी अपराधियों की सूची में वह सबसे ऊपर है। दोनों जिलों की पुलिस ने उस पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। मुख्तार अंसारी की मौत के वक्त भी अफशां सामने नहीं आई थीं। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी, जिसे लेकर परिवार ने हत्या का शक जताया था। बाद में मजिस्ट्रेट जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक ही पाई गई थी। पुलिस अब अफशां की तलाश तेज कर चुकी है।
