जस्टिस बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) होंगे। मौजूदा CJI संजीव खन्ना ने उनके नाम की सिफारिश कानून मंत्रालय को भेजी है। जस्टिस गवई 13 मई 2025 को पदभार संभालेंगे और 23 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे। वे देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। उन्होंने 1985 में वकालत शुरू की और 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने। इससे पहले वे बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में जस्टिस गवई कई अहम संविधान पीठों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने, चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने और नोटबंदी के फैसले को बरकरार रखने जैसे मामलों में फैसले दिए। उन्होंने ‘बिना कारण बताओ नोटिस’ के किसी भी संपत्ति को ध्वस्त न करने का निर्देश भी दिया। वर्तमान में वह वन और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं।
